Friday, May 2, 2014

कफ और सर्दी जुकाम में

कफ और सर्दी जुकाम में
https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiVXdwarR9nejOqjwWNZWCoIZ1bRBrMlB5pQbGLfzZoCr0ecLtge6_O3HM_CqoeBxhGE-WZls4Xcl1kQDIcyqcjj8gathmHg-KOp18pfp8mf-GcIw_VTp046XA7XYwf3bs3Pkw_AtZ2xncJ/s1600/sk.jpgसर्दी जुकाम, कफ आए दिन की समस्या है। आप ये घरेलू उपाय आजमाकर इनसे बचे रह सकते हैं।


नाक बह रही हो तो काली मिर्च, अदरक, तुलसी को शहद में मिलाकर दिन में तीन बार लें। नाक बहना रुक जाएगा।
गले में खराश या सूखा कफ होने पर अदरक के पेस्ट में गुड़ और घी मिलाकर खाएं। आराम मिलेगा।
नहाते समय शरीर पर नमक रगड़ने से भी जुकाम या नाक बहना बंद हो जाता है।
तुलसी के साथ शहद हर दो घंटे में खाएं। कफ से छुटकारा मिलेगा।

No comments:

Post a Comment